डोंगाघाट राशन दुकान में हो रही धांधली, जनता को समय पर नहीं मिल रहा राशन, संचालक की मनमानी चरम पर….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), बस्तर जिले के जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल डोंगाघाट क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 शिव मंदिर वार्ड में स्थित उचित मूल्य की दुकान में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्रामीणों ने संचालक पर समय पर राशन वितरण न करने, खाद्यान्न की मात्रा में कटौती करने और लाभार्थियों को धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
नगर निगम में हाल ही में शामिल हुआ यह क्षेत्र अभी भी ग्राम और नगर के प्रशासनिक ढांचे के बीच जूझ रहा है। इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। शासन द्वारा निर्धारित 1 से 10 तारीख के बीच राशन वितरण की प्रक्रिया को संचालक द्वारा नजरअंदाज कर 24 या 25 तारीख को सिर्फ एक या दो दिन के भीतर ही राशन बांटा जाता है।
जनता की परेशानी-
ग्रामीणों का कहना है कि संचालक पहले राशन कार्ड लेकर रख लेते हैं और कई दिनों बाद राशन देते हैं। यदि लाभार्थी किसी कारणवश तय तिथि पर नहीं पहुंच पाए, तो उसे ‘लेप्स’ बताकर उसका राशन दबा लिया जाता है। डोंगाघाट, बीजाभाटा और बामनपारा के गरीब ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न की मात्रा भी कम दी जाती है और विरोध करने पर संचालक धमकी तक देते हैं।
स्थानीय पार्षद की प्रतिक्रिया-
इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों ने स्थानीय पार्षद निर्मल पाणिग्रही से शिकायत की तो उन्होंने कहा, ”राशन दुकान का संचालन पूरी पारदर्शिता से होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की बेईमानी सामने आती है, तो संबंधित संचालक पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।“
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने मांग की है कि राशन वितरण प्रक्रिया की नियमित निगरानी हो और दोषी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में जनता को उनका हक समय पर मिल सके।
पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो –