पत्रकार-11 ने पुलिस-11 को फिर मात दी, शानदार प्रदर्शन के साथ आसान जीत – देखें वीडियो


जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। गांधी मैदान में आयोजित रात्रिकालीन विधायक कप सद्भावना मैच में पत्रकार-11 ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए पुलिस-11 को मात दे दी। मैच की शुरुआत पुलिस-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के निर्णय से की और धमाकेदार शुरुआत की। पुलिस टीम की ओर से अभिजीत सिंह, भुज गुप्ता, राममौर्य, अब्दुल समीर, लीलाधर राठौर, चाणक्य और गौरव तिवारी ने उम्दा बल्लेबाजी की और पत्रकार-11 के सामने 90 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पत्रकार टीम की गेंदबाज़ी भी प्रभावी रही, जिसने पुलिस इलेवन की कुल 5 विकेट अपने नाम कीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार-11 ने कप्तान धर्मेंद्र महापात्र के नेतृत्व में पारी की शुरुआत की। हालांकि ओपनर सुनील कश्यप पहली ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शेख तैयब ताहिर और कार्तिक पाल ने बेहतरीन साझेदारी निभाई। दोनों ने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए मैच को पत्रकार-11 के पक्ष में मोड़ दिया और मात्र 1 विकेट खोकर 8 ओवर 4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। जहाँ पुलिस-11 ने अपने पूरे ओवर खेले, वहीं पत्रकारों ने आक्रामक और संयमित बल्लेबाज़ी से मैच को एकतरफा बना दिया।
मैच के समापन पर मुख्य अतिथि विजित देव ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। शेख तैयब ताहिर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने जीत का जश्न मनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री राम सेवा संस्थान के राजेश और सूर्या प्रकाश राव सहित अन्य सभी सहयोगियों को विशेष धन्यवाद दिया गया।
देखें वीडियो –





