जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में मां ने नवजात को अस्पताल में छोड़ हुई फरार….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बस्तर जिला जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है यहा एक महिला अपनी नवजात बच्ची को सुरक्षाकर्मी के हवाले कर बाथरूम जाने का बहाना बनाते हुए अचानक गायब हो गई । इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन से लेकर पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया है।
नवजात को थमाकर हुई गायब
मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी साथी के साथ डिमरापाल अस्पताल पहुंची थी । उसने पहले वार्ड का निरीक्षण किया और फिर गायनिक वार्ड के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड को अपनी बच्ची पकड़ा दी । उसने कहा कि वह शौचालय जा रही है, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी ।
सुरक्षा गार्ड ने दी पुलिस को सूचना
काफी देर इंतजार के बाद भी जब महिला नहीं आई तो सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठों और अस्पताल चौकी पुलिस को दी । इसके बाद नवजात को सुरक्षित रखते हुए एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया ।
भर्ती भी नहीं थी महिलाए सीसीटीवी ने खोला राज
जांच में खुलासा हुआ कि वह महिला अस्पताल की मरीज भी नहीं थी। उसकी मंशा केवल नवजात को छोड़ने की थी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं अस्पताल से बाहर निकलकर सड़क पार करते हुए दिखाई दी हैं।
पुलिस की खोज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नवजात को संरक्षण में लेकर फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आसपास के इलाकों में जांच तेज की गई है।