छत्तीसगढ़

JCI जगदलपुर सिटी ने कराया “Ride & Rise” का भव्य आयोजन, जगदलपुर में अब तक की सबसे बड़ी छात्र साइकिल रैली…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। JCI जगदलपुर सिटी द्वारा रविवार सुबह “Ride & Rise साइकिल रैली” का भव्य आयोजन किया गया। यह अब तक जिले में छात्रों के लिए आयोजित सबसे बड़ी साइकिल रैली रही, जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ इसका स्वागत किया।

इस साइकिल रैली में कक्षा 5वीं से 9वीं तक लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मार्ग शहर के प्रमुख चौक–चौराहों से गुजरते हुए लगभग 6.5 किलोमीटर लंबा रहा। सुबह 7 बजे से पंजीयन प्रारंभ हुआ और ठीक 7:45 बजे रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग ऑफ करके हुआ। इस अवसर पर छात्रों के साथ उनके परिजन और अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे कुल मिलाकर 1000 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप्ती कॉन्वेंट स्कूल की बैंड टीम द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ हुई।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवासराव मद्दी, शहर के महापौर श्री संजय पांडे, पूर्व विधायक श्री रेखचंद जैन एवं बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री श्याम सोमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर के पार्षद श्री कुबेर देवांगन एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और JCI जगदलपुर सिटी की सराहना की।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता की भावना को सशक्त बनाते हैं। मुख्य अतिथियों ने फिटनेस को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे निरंतर खेलों और शारीरिक गतिविधियों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी ही देश का भविष्य है और यदि वह खेलों में सक्रिय भागीदारी करेगी तो निश्चित रूप से समाज और राष्ट्र दोनों प्रगति की राह पर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम को शहर के लिए प्रेरणादायी पहल बताते हुए उन्होंने इसे सराहनीय कदम कहा और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। उनका कहना था कि JCI जगदलपुर सिटी ने जिस लगन और भव्यता के साथ इस आयोजन को संपन्न कराया है, वह बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करता है। अतिथियों ने यह भी उल्लेख किया कि साइकिलिंग जैसी गतिविधियाँ बच्चों को न केवल प्रकृति से जोड़ती हैं, बल्कि उनमें टीम भावना और अनुशासन की प्रवृत्ति विकसित कर जीवन में संतुलन बनाए रखने का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं।

कार्यक्रम के दौरान शहर के नागरिक संजय दीवान, राहुल पारेख, मनोज थॉमस, हनुमान डोडिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं JCI जगदलपुर टीम से अध्यक्ष प्रतिक चिखलिकार, सचिव गौरव डोडिया, कार्यक्रम निदेशक विशाल दुल्हानी के साथ आकाश गुप्ता, तक्ष लुंकड, टीम मेम्बेर्स- नितेश सिंह चौहान, श्रीपाल जैन, आकाश चांडक, अनिल माद्दी, नरेंद्र लाहोटी, सूरज कश्यप, विपिन मालवीय, गौतम पारेख, पियूष हेळीवाल, गौतम राव, कुंदन चंदक, यश बोथरा और अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

आयोजक मंडल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग और स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला। उनके सहयोग से ही पूरे मार्ग पर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकी।

प्रतियोगिता के अंत में गगनभेदी तालियों के बीच विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आदित्य विश्वकर्मा जिन्हें 11000 रुपए नगद इनाम, द्वितीय स्थान में प्रखर आजाद जिन्हें ₹7,000 नगद पुरस्कार तथा तृतीय स्थान हिमांशु कश्यप में जिन्हें ₹5,000 नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही कई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सहायक पुरस्कार भी दिए गए।

“Ride & Rise” साइकिल रैली न केवल छात्रों के लिए एक यादगार प्रतियोगिता रही बल्कि पूरे जिले में यह संदेश भी दिया कि स्वस्थ शरीर और अनुशासनपूर्ण जीवन ही सफलता की कुंजी है। यह आयोजन निश्चित ही बस्तर जिले में फिटनेस और खेल संस्कृति को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button