153 बटालियन ने चिन्नाकोडेपल, बीजापुर में स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला मुख्यालय बीजापुर से 12 किमी दूर चिन्नाकोडेपाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 153 बटालियन ने दिनांक 15 अगस्त 2024 को, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और स्कूलों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अमित कुमार, कमाण्डेंट के द्वारा विवेक सिंह, द्वि०कमा०अधि०,उपेन्द्र निरंजन, उप०कमा०,अरविंद कुमार, सहा०कमा० और अक्षय पटेल, सहा०कमा० की उपस्थिति में तिरंगा ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।
यूनिट के कार्मिकों, ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया तथा अधिकारियों, जवानों, स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के द्वारा 153 बटालियन गुख्यालय से चिन्नाकोडेपाल गांव तक रैली का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गाने और उत्साह ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान का भी विशेष प्रचार-प्रसार किया गया। बच्चे ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए काफी उत्साहित दिखायी दिये। सीआरपीएफ की 153 बटालियन ने अमित कुमार, कमाण्डेंट के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों में स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता फैलायी।
इस कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय नागरिकों, स्कूलों और अन्य संगठनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूली बच्चों को चॉकलेट एवं मिठाईयाँ भी वितरित की गई जिसके फलस्वरूप सभी बच्चों द्वारा प्रसन्नता एवं खुशियां व्यक्त की गई। इस अवसर पर बटालियन कैम्प परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों / जवानों को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को “एक वृक्ष माँ के नाम” लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया।