भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित किया गया….
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-09-at-2.08.18-PM-780x470.jpeg)
जगदलपुर( प्रभात क्रांति), भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 09 सितम्बर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से कृषि मण्डप, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में रायपुर एवं दुर्ग संभाग के लगभग 2000 कृषक स्व-सहायता समूह के सदस्य, प्राकृतिक खेती से जुड़े कृषक एवं जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय कृषि मंत्री जी एवं माननीय सांसद, माननीय विधायक महोदय गण द्वारा भगवान श्री बलराम जी की पूजा अर्चना से प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर हल, परंपरागत कृषि यंत्रों, गौ-माता का पूजन भी किया जावेगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
भगवान श्री बलराम जयंती-किसान दिवस का कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समस्त महाविद्यालयों, अनुसंधान केन्द्रों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी आयोजित किया जाएगा। जिन स्थानों पर महाविद्यालय, अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र तीनों स्थित है, वहां पर यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भगवान श्री बलराम जी की पूजा एवं पारंपरिक कृषि यंत्रों तथा गौ-माता की पूजा-अर्चना की गई।
किसान दिवस के कार्यक्रम में “प्राकृतिक एवं गौ आधारित खेती विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी समस्या के निराकरण के संबंध में सुझाव दिया गया । इस कार्यक्रम में जिले के कृषकों एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
कृषकों की सेवा में सदैव तत्पर
कार्यकम के आयोजन के लिए प्रत्येक महाविद्यालय स्तर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के स्तर पर आयोजन समिति गठित की गई एवं राज्य शासन के कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, बीज निगम एवं अन्य संस्थानों तथा भारतीय किसान संघ की जिला इकाई के समन्वय से कार्यकम आयोजित किए गये ।
मुख्यालय के बाहर के केन्द्रों पर भगवान श्री बलराम जयंती एवं कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना का कार्य प्रातः 11:45 बजे तक पूर्ण कर लिया गया । इसके पश्चात् सभी केन्द्र, रायपुर मुख्यालय से आनलाईन जुड़गें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी, कृषि मंत्री जी का उद्बोधन प्रदेश के समस्त कृषक सुन सके ।