फर्जी लिपिक को सह दे रही प्रशासन, नियम विरूद्ध भर्ती पर कार्यवाही न कर किया गया प्रमोशन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावंड में श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव नामक लिपिक की नियुक्ति जनपद पंचायत बीजापुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर की गई है ।
उक्त नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई है सूचना के अधिकार के तहत नियुक्ति संबंधित दस्तावेज प्राप्त की गई है जिसमें श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव को चयन सूची में चौथे क्रम में रखा गया था किंतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उम्मीदवार को छोड़कर चौथी क्रम के उम्मीदवार को चयनित किया गया है जो अन्य जिला से संबंध है तथा आरक्षण उम्मीदवार को चयनित किया गया है इस भर्ती में आरक्षण रोस्टर का भी पालन नहीं किया गया है पूर्व में नियुक्ति फर्जी होने की शिकायत बीजापुर में की गई थी शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर से जनपद पंचायत बकावंड में कार्यालय नियुक्ति को छुपाने के लिए स्थानांतरण नियम विरुद्ध किया गया है श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव की फर्जी नियुक्ति संबंधी शिकायत की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर एवं बीजापुर को लेख किया गया था किंतु अभी तक जांच की कार्रवाई शून्य है ।
श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3 की पदोन्नति नियम विरूद्ध जनपद पंचायत बकावंड में किया गया है जबकि सीनियर कर्मचारियों को नजरअंदाज किया गया है । श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3 की पहुंच बड़े-बड़े नेताओं से है भाजपा तथा कांग्रेस की नेता इनके आगे पीछे घूमते हैं तथा इन कांग्रेस और भाजपा दोनों नेता मिलकर उनकी नियुक्ति संबंधी शिकायत की जांच को 5-6 वर्षों से लंबित किए हैं छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन होने के कारण प्रशासन भी इस शिकायत की जांच करने में कतरा रहे हैं ।
जबकि भाजपा का नारा है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना यदि इसी तरह फर्जी नियुक्ति होती रही तो संभवत भ्रष्टाचार मुक्त भारता नहीं हो सकता, श्री श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बकावंड में नियम विरुद्ध भर्ती होने की गंभीर आरोप होते हुए भी प्रशासन मौन क्यों है ? प्रशासन के इस मौन सेे क्या अपेक्षा की जा सकती है ।