छत्तीसगढ़

चाचा के जमीन को हड़प रहा शासकीय भतीजा, दादा के जमीन से चाचा को कर रहा बेदखल…देखें विडियों :-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत उलनार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भतीजा द्वारा अपने सगे चाचा को उनके ही पैतृक सम्पत्ति से बलपूर्वक बेदखल किया जा रहा है ।

आपको बता दे कि स्व. डूमर सेठिया पिता स्व. सामनाथ सेठिया ग्राम उलनार भालूगुण्डा पारा में जन्म से निवासरत है जिनके 06 पुत्र है जिनका नाम धनेश्वर, कुरपती, देवनाथ, बलराम, कपिल एवं त्रिनाथ है सभी ग्राम पंचायत उलनार के भालूगुण्डा पारा में निवासरत् है ।
इस जमीन का खसरा नम्बर 1884 जो बेजा कब्जा होने के साथ वर्षो से निवास करते आ रहे है यहां 06 भाईयों में कूरपती सेठिया इस जमीन पर रह रहे थे वही दो भाई जिनका नाम त्रिनाथ सेठिया एवं बलराम सेठिया को घर बनाकर रहने को कहा गया था, किन्तु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके द्वारा ईट लगाकर छोड़ दिया गया था ।

वही कूरपती सेठिया के निधन होने के बाद लगभग 10 से 15 वर्ष बाद उनके पुत्र तरूण सेन सेठिया ने अपने पिता के मृत्यु के पश्चात वहां घर बनाकर रहने लगे वही त्रिनाथ एवं बलराम अपने पिता के हिस्से पर घर बनाने की सहमति होने के बाद छोपड़ी नुमा घर बनाया गया किन्तु कुछ दिन बाद स्व. कुरपती के पुत्र तरूण सेन सेठिया, उसकी पत्नि टीकावती एवं उसके भाई के द्वारा बलपूर्वक अपने चाचा द्वारा बनाया गया छोपड़ीनुमा घर तोड़कर पैतृक सम्पत्ति से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है ।

इसकी शिकायत त्रिनाथ एवं बलराम द्वारा थाना नगरनार में किया गया किन्तु त्रिनाथ सेठिया एवं बलराम सेठिया के द्वारा कहा है कि तरूण सेन सेठिया की पत्नि जो पुलिस विभाग में पदस्थ होने के कारण उनके पक्ष की न सूनकर हमे अपने हक से वंचित करने में नगरनार थाना द्वारा सहयोग किया जा रहा है त्रिनाथ एवं बलराम द्वारा कहा गया कि तरूण सेन सेठिया भी शासकीय नौकरी में पदस्थ होने एवं उसका भाई रसुखदार होने के कारण से हमारे ऊपर जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा तरूण सेन सेठिया के रिश्तेदार अनिल सेठिया एवं उनकी पत्नि गेलमनी सेठिया के द्वारा अन्य लोगों के द्वारा ग्राम क्षमापुर से आकर ग्राम पंचायत उलनार में तरूण सेन सेठिया के पक्ष में बात किया जा रहा है इस पर त्रिनाथ एवं बलराम एक साधारण किसान होने के कारण से अपने हक की लड़ाई लड़ने में नाकाम होते दिख रहे है ।

इस मामला में ग्राम पंचायत से चर्चा करने पर कहा गया कि स्व. डूमर सेठिया के निधन के पश्चात उनके 06 पुत्र धनेश्वर, कुरपती, देवनाथ, बलराम, कपिल एवं त्रिनाथ सेठिया निवास करना बताया गया वही यह जमीन शासकीय जमीन होने के कारण से इसका पट्टा नही बनने की बात कही तथा इसपर 03 भाईयों को आपस में सलाह कर घर बनाकर रहना था परन्तु अब दो भाई को वंचित किया गया है । इस तरह से अपने ही सगे चाचा को उनकी पैतृक सम्पत्ति से वंचित किया जाना ग्राम पंचायत उलनार के लिए गंभीर विषय बना हुआ है ।

इस संबंध में त्रिनाथ सेठिया एवं बलराम सेठिया ने राज्य सरकार से मांग किया है कि उनका भतीजा तरूण सेठिया उनकी पत्नि टीकावत एवं उसका भाई द्वारा बलपूर्वक एवं दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जबकि उनकी पैतृक जमीन है इस पर कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की जा रही है ।

देखें विडियों :-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button