छत्तीसगढ़

थाना अरनपुर क्षेत्र में 02 किलो का आईईडी तथा एक डमी आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से लगायी गई थी IED, अरनपुर थाना बल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्यवाही…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.), अरनपुर एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है और लगातार सक्रिय माओवादियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन कार्यवाही की जा रही है।

VID-20250123-WA0044

इसी तारतम्य में दिनांक 22.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बर्रेम क्षेत्र में नक्सल गतिविधि एवं नक्सली पर्चा लगने की आसूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरलाल ध्रुव के हमराह में थाना अरनपुर की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में रवाना हुए थे की सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 km की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 02 KG का प्रेशर आईईडी बम मिला।

थाना प्रभारी अरनपुर द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।सुरक्षार्थ पुलिस लाइन कारली से बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर रवाना किया गया जहाँ आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिस्पोज किया गया। उक्त आईईडी को मौके पर डिस्पोज नहीं किया जाता तो निश्चित ही जान माल का नुकसान होता, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शंकर लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर और थाना टीम एवं

विशेष योगदान – 

सूबेदार निर्मल सिंह ,HC रामचंद्र कंवर,C गौतम सोम,C विनोद तिर्की ,डॉग हैंडलर C कामता प्रसाद भारती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button