जिला चिकित्सालय बीजापुर में गर्भवती माताओं, स्वास्थ्य स्टॉफ एवं मरीजों के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया गया…

बीजापुर (प्रभात क्रांति), दिनांक 01 दिसंबर 2025 को जिला चिकित्सालय बीजापुर में गर्भवती माताओं, स्वास्थ्य स्टॉफ एवं मरीजों के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी सर, सिविल सर्जन डॉ रतना ठाकुर मैडम, डी पी एम राहुल साहू सर, जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ आदित्य साहू सर, सहायक नोडल अधिकारी प्रमोद पटेल, हेल्थ काउंसलर कमलू ताती उपस्थित रहे ।

उक्त कार्यक्रम में जिला एड्स नोडल अधिकारी के द्वारा एड्स दिवस 2025 की थीम “बाधाओं को दूर करना, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना” है से प्रारंभ किया गया और एड्स एक्ट 2017 को विस्तार पूर्वक समझाया गया । इसके साथ ही सी एम एच ओ सर के द्वारा HIV/ AIDS होने के प्रमुख चार कारण एवं बचाव के उपाय साथ ही विश्व एड्स दिवस मनाए जाने की पूर्ण जानकारी दी गई। इसके साथ ही सिविल सर्जन मैडम के द्वारा सभी को जांच, उपचार एवं परामर्श जिला चिकित्सालय बीजापुर के आईसीटीसी में निशुल्क उपलब्ध है एवं सभी की जानकारी गोपनीय रखी जाती है इससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है यह बताया गया ।
कार्यक्रम के अंत में डीपीएम सर के द्वारा HIV/एड्स के टोल फ्री नंबर 1097 की जानकारी दिया गया । उक्त कार्यक्रम में सभी की सहभागिता रही जिससे यह कार्यक्रम पूर्ण हो सका।




