छत्तीसगढ़

सर्व सहमति से सरपंच संघ बस्तर जिलाध्यक्ष रैदू नाग एवं सचिव भरत कश्यप को मनोनीत किया गया

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जिला बस्तर सरपंच संघ के पदाधिकारीयों के गठन को लेकर जगदलपुर जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसहमति से रैदू नाग को सरपंच संघ के बस्तर जिला अध्यक्ष व सचिव भरत कश्यप को मनोनीत किया गया,इसी तरह कार्यकारिणी अध्यक्ष गोपाल कश्यप,उपाध्यक्ष संतोषी मौर्य,ईश्वर मण्डावी,सुरेश कश्यप, भवर मौर्य,दशमी कश्यप,चंद्रशेखर ठाकुर ,महादेव बाकड़े,कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप, संरक्षक मेघनाथ व दुर्गावती, मिडिया प्रभारी विनेश्वर को मनाया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित समस्त सरपंचगणो ने सभी नए पदाधिकारीयों को अपनी शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी हैं। विदित हो कि क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए निरंतर अपनी आवाज उठाने के साथ जनमुद्दों। सरपंच संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाइयाँ संघ के सभी नए पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि-हम सब मिलकर आपसी सामंजस्य से बेहतर ढंग से आगे बढ़ेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है एवं सब ने अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी है।

इस दौरान ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष तोकापाल पीलाराम कश्यप,लिबरू नाग दरभा अध्यक्ष,सुनील कश्यप बस्तर अध्यक्ष, सीताराम मण्डावी लोहण्डीगुड़ा अध्यक्ष, रीमाधर बघेल बकावंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों सरपंच उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button