प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 02 अगस्त 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20 किस्त का हस्तांतरण बनारस से किया गया। सम्मान निधि के 20 वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20500 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का हस्तांतरण किया गया। कृषक ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री के बातों को सुना और लाभांवीत हुये।
ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुडने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में KVK बस्तर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत बस्तर के श्री कामदेव बघेल सम्मिलित हुये, जिन्होने जैविक खेती अपनाकर कृषकों से प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी। उप संचालक कृषि श्री राजीव श्रीवास्तव ने एग्रीस्टेक ऑनलाइन पोर्टल के बारे में कृषकों को बताया, कृषकों को आगामी समय में धान बेचने के लिए पंजीयन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेटटा, डॉ. राहुल साहू, इंजी. कमल ध्रुव, दिनेश ध्रुव, कृषि विभाग से विक्रम भदौरिया, योगेंद्र ठाकुर, मनीष श्रीवास्तव, सभी कृषि एटीम एवं बीटीम मंडी बोर्ड से प्रभाकर, इफको से शिवशंकर मिश्रा, वैभव पाण्डेय एवं सम्पूर्ण जिले से 125 कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।