छत्तीसगढ़
तीन दशकों से शामिल नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण , 1 करोड़ 15 लाख के इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आत्मसमर्पण में 13 महिलाएं भी शामिल…

बीजापुर (प्रभात क्रांति),आत्मसमर्पण करने वाले में szcm 01, DVCM 02, PPCM 02, कम्पनी सदस्य 03, ACM 08, एरिया कमिटी पार्टी सदस्य 02, LOS सदस्य 04, जनताना सरकार अध्यक्ष 01, मिलिशिया कंपनी सदस्य 01, जनताना सरकार उपाध्यक्ष 01 शामिल है ,
25 लाख के इनामी रमन्ना ईरपा उर्फ जगदीश सहित 8 लाख के पांच , 5 लाख के सात, 2 लाख के एक , 1 लाख के आठ नक्सली शामिल ,
25 लाख के इनामी नक्सली 2002 से बस्तर समेत उड़ीसा के 40 बड़ी घटनाओं में था शामिल,
01 जनवरी 2024 से अब तक 803 गिरफ्तार, 431 आत्मसमर्पण, अलग अलग मुठभेड़ में 185 नक्सली ढेर
आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को 50- 50 हजार नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई है।