इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन की बैठक संपन्न — पैदल चाल प्रतियोगिता व वरिष्ठ नागरिकों का होगा सम्मान

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विश्व पैदल चाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में तय हुआ कि इस अवसर पर वृद्धजन, विशेष प्रतिष्ठित नागरिकों और भूतपूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नगर के महिला-पुरुषों के विभिन्न वर्गों में तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष श्री नबी मोहम्मद के साथ-साथ वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्यगण—
श्री नरसिंह रथ, श्री आर.एम. दास, श्री के.आर. चौहान, सुश्री अनीता राज, सुश्री कस्तुरी मिश्रा, ऊषा श्रीवास्तव, ममता राव, पूर्णिमा गुप्ता, हनीफ मोहम्मद, नसीम कुरैशी, विजय बोरकर, बबला यादव, बी. उमाशंकर राव, राजेन माली, रूपक मुखर्जी, शेख अब्बास एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का समापन इस आशा के साथ किया गया कि यह आयोजन स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति लोगों को प्रेरित करेगा और समाज में “स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ समाज” का संदेश देगा।