छत्तीसगढ़

समाज संगठित होने से परिवार में आती है खुशहाली- संजय, इज्तेमाई निकाह में 8 जोड़े हुए शामिल

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर मुस्लिम डेव्हलपमेंट सोसायटी द्वारा आज इज्तेमाई निकाह का आयोजन अंजुमन जमात खाना में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के स्पीकर खेम सिंह देवांगन, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, पद्मश्री धर्मपाल सैनी डॉक्टर एस जहीरूद्दीन, वसीम अहमद, अमरीश सिंह,पार्षद जाहिद हुसैन, पूर्व पार्षद बलराम यादव सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

महापौर संजय पाण्डे ने वर व वधु से मिलकर उन्हें वैवाहिक जीवन की बधाई दी। उन्होंने कहा आज हम सब एक नेक और प्रीत काम के लिए एकत्रित हुए हैं। इज्तेमाई निकाह इस्लाम धर्म के संदेश को आगे बढ़ाता है। समाज में सामूहिक विवाह होने से विवाह में होने वाले फिजूल खर्चे पर विराम लगेगा। विवाह के बाद व्यक्ति की जवाबदारी बढ़ जाती है।

विगत 18 वर्षों से मुस्लिम समाज में सामूहिक विवाह की परंपरा चालू कि गई है। इसके लिए महापौर ने समाज के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा समाज संगठित होता है तो परिवार में खुशहाली आती है। बिना किसी विघ्न के समाज में यह परंपरा लगातार चलती रहे। निगम स्पीकर खेमसिंह देवांगन ने नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे हैं वर व वधु को शुभकामनाएं दी।

समाज के लोगों ने जानकारी दी कि वर्ष 2007 से सामूहिक विवाह की परंपरा चालू की गई है। बीच में किसी कारणवश यह सामूहिक विवाह नहीं हो पाया था। समाज की ओर से वर्ष 2007 से 2024 तक कुल 112 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ है। इस वर्ष कुल 8 जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधे। इस कार्यक्रम में नबी मोहम्मद, जमील अहमद, फिरोज बस्तरिया सहित अधिक संख्या में जमात के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button