महाराजा प्रवीण चंद्र वार्ड क्रमांक-1 में कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक आहूत, कांग्रेस पार्टी से मनीष गढ़पाले अवल्ल, वार्ड में दिखी पकड़ मजबूत……
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दल ने कमर कस लिया है तथा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर नेताओं द्वारा बैठक आहूत कर अपना वर्चस्व बढ़ाने में लगे हुए है ।
इसी केे तहत महाराजा प्रवीण चंद्र वार्ड क्रमांक-1 में कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रभारी श्री मनोहर लुनिया एवं अध्यक्ष श्री राजेश चौधरी के उपस्थिति में वार्ड में बैठक आहूत की गई । इस बैठक में वार्ड वासी भारी संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही ।
इस अवसर पर वार्ड की युवा नेता मनीष गढ़पाले कांग्रेस पार्टी के ओर से टिकट की मांग की और दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें सभी वार्ड वासियों ने मनीष गढ़पाले की दावेदारी में समर्थन किया है ।
पिछले नगर निगम चुनाव में मनीष गढ़पाले की अच्छी पकड़ देखी गई थी किन्तु कुछ चुक होने के वजह से सीट को हासिल नही कर पाये, परन्तु पिछले चुनाव से इनकी पकड़ मजबूत थी और दूसरे स्थान पर रहे । वर्तमान में मनीष गढ़पाले का वर्चस्व प्रवीर वार्ड में देखी जा रही है इनकी कर्मठा एवं कार्यकुशलता के कारण से वार्ड वासियों के बीच अपनी पकड़ बनाने मंे सफल हुए है ।