चतुष्कोणीय मुकाबलें में मनीष गुप्ता ने मारी बाजी, सचिव पद पर धर्मेंद्र महापात्र का कब्जा बरकरार…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। बस्तर जिला पत्रकार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में मनीष गुप्ता ने प्रशांत गजभिए को शिकस्त दी। सचिव पद पर धर्मेंद्र महापात्र का कब्जा बरकरार रहा उन्होंने राजेश दास को हराया।वहीं अन्य पदों पर भी पांच पदों पर सुब्बाराव,शिवप्रकाश सीजी,नीरंजन दास, प्रदीप गुहा व बादशाह खान ने बाजी मारी।*
बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव,सहसचिव वरिष्ठ व कनिष्ठ, कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ ।
। 127 पत्रकारों में 125ने वोट डाला। अध्यक्ष पद हेतु मनीष गुप्ता 61,प्रशांत गजभिए 45, नवीन गुप्ता 14 व संजीव पचौरी 5 मत मिला और 16 वोटों से विजय श्री हासिल किया। वरिष्ठ उपाध्य क्ष पद के दो कोणीय वोट मे शिव प्रसाद सीजी 69 व करमजीत कौर 55 जिसमें 14 वोटो से शिवप्रकाश सीजी जीते। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नीरंजन दास 47, अशोक नायडु 42 व संजय जैन 35 को मत मिला और 5 वोट से निरंजन दास जीते। सचिव पद हेतु धर्मेंद्र महापात्र को 69 व राजेश दास को 56 वोट मिले जिसमें 13 से धर्मेंद्र महापात्र विजयी हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर सुब्बाराव व रवि राज के बीच हुए मुकाबले में सुब्बाराव को 78 व रविराज को 45 वोट मिले जिसमें 33 वोट से सुब्बाराव की जीत हुई। सहसचिव प्रदीप गुहा ने 70 मत प्राप्त किया और उनके प्रतिद्वंद्वी अरुण पाढ़ी को 34 व हसन राजा को 20 वोट मिला। प्रदीप गुहा 26 वोट से जीते। सहसचिव कनिष्ठ पद पर बादशाह खान ने सुनील पांडेय को क्रमशः 76 व 48 वोट मिले जिसमें 28 वोट से बादशाह विजय हुए।