विकासखंड कटेकल्याण ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नडेनार डोंगरी पारा में, खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधान अध्यापक, एक शिक्षक और B E O ऑफिस के ऑपरेटर ने ड्यूटी के दौरान शराब पीकर पहुंचे… देखें वीडियो
दंतेवाडा(प्रभात क्रांति), विकासखंड कटेकल्याण ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नडेनार डोंगरी पारा में, खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधान अध्यापक, एक शिक्षक और B E O ऑफिस के ऑपरेटर ने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी हुई थी ।
जब शासकीय प्राथमिक शाला नडेनार डोंगरी पारा स्कूल पहुंचे तब उस वक्त सिर्फ एक ही शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए पाए गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद वहां के प्रधान अध्यापक, और खंड शिक्षा अधिकारी, एक शिक्षक और ऑपरेटर पहुंचे स्कूल में पर उनमें से सिर्फ प्रधानाध्यापक ही आगे आए और हमसे बात करने लगे बातचीत के दौरान ही देखकर सांप दिख रहा था कि वे चारों शराब पी कर आए हैं ।
बातचीत होता देखकर खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक और ऑपरेटर पानी टंकी के पीछे छुपने लगे जैसे कि आप देख सकते हैं l
जब पास जाकर नाम पूछा गया तो खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक अपना परिचय नहीं दे पाए क्योंकि वे शराब पी रखे थे l और अपना मुंह छुपा कर भागने लगे कोई घर में जा चुप रहा था और कोई स्कूल के पीछे वाली जंगलों में आप देख सकते हैं वीडियो में यह सब देखने के बाद आप लोगों के मन में शिक्षा को लेकर के क्या ख्याल आते हैं जहां एक खंड शिक्षा अधिकारी ही शराब के नशे में दूत हैं साथ में शिक्षक तो बच्चों को क्या सिखाएंगे उन्हें एक अच्छी शिक्षा कैसे दे पाएंगे, उन बच्चों का आने वाला भविष्य कैसा होगा l
इसके जिम्मेदार कौन है क्या जिला शिक्षा अधिकारी या सरकार जो ऐसे शराबियों को शिक्षक बनकर बैठे हैं। कैसा होगा बच्चों का उज्जवल भविष्य” जैसा गुरु वैसे शिष्य “हम में से सब ने पढ़ा है सुना है ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं हमारे बीच में इस मामले को गंभीरता से लिया जाए क्योंकि बच्चों को बेहतर शिक्षा की आवश्यकता है। अंदर एरिया होने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य शिक्षक भी इसका पूरा-पूरा फायदा उठा आ रहे हैं ।
इस पूरे मामले को कलेक्टर संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें ।
देखें वीडियो :-