ग्राम गढ़िया में सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणजनो ने दिखाई जागरूकता, पंचायतों में प्रथम चरण 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन,होगा समाधान
युवा सरपंच भरत ग्रामवासियों को प्रोत्साहित व मार्गदर्शन देते रहे

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), अप्रैल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ आज 08 अप्रैल से हो गया है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आज 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत गढ़िया के कार्यालय में सीधे आवेदन लिए गए जनता की समस्याओं के निदान को लेकर सरकार के महत्वपूर्ण इस पहल में लोगों ने पंचायत कार्यालय में लगी समाधान पेटी में अपनी समस्याओं का आवेदन को जमा किया। इस दौरान गढ़िया ग्राम पंचायत के युवा सरपंच भरत कश्यप उपस्थित रहे। ग्राम वासियों को अपने समस्याओं के समाधान पाने इस तिहार से जुड़ लाभ लेने उत्साहित करते रहे!
सरपंच भरत ने बताया की तीन चरणो में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायत गढ़िया के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उसे ग्राम पंचायत कार्यालयों में लगी समाधान पेटी में जमा कर रहे है। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में स्वस्फूर्त उत्साह ग्राम गढ़िया में दिखा।
विदित हो कि इस सुशासन तिहार को लेकर जनसमान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी गई है, जहां लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन डाल रहे है।ग्राम गढ़िया के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता दिखाई। इस दौरान पंच पीलूराम बघेल, निरंजन बघेल,हेमनाथ कश्यप सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।