आदिवासी अत्याचार उत्पीड़न के विरूद्ध दिनांक 18/09/2024 को धरना प्रदर्शन, संभाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ आदिवासी संघ समाज द्वारा पुन संभाग आयुक्त, बस्तर संभाग जगदलपुर को पत्र लिखकर आदिवासी अत्याचार उत्पीड़न के विरूद्ध दिनांक 18/09/2024 पुन धरना प्रदर्शन करने हेतु ज्ञापन सौपा गया है ।
छत्तीसगढ़ आदिवासी संघ समाज द्वारा लेख किया गया है कि दिनांक 10/08/2024 को बीजापुर जिला मुख्यालय में एक आदिवासी युवती का निर्मम हत्या की गई है । घटना के एक माह बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है तथा दिनांक 01/09/2024 दिन रविवार को जिला दन्तेवाड़ा का पोंदुम गांव से छःमाह की आदिवासी बच्ची की खोज करने में 10 दिनों बाद भी पुलिस नाकाम है।जिससे आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ आदिवासी संघ समाज द्वारा पत्र के माध्यम से कहा कि दक्षिण/पश्चिम बस्तर का दोनों घटना हृदय विदारक है। सुरक्षा बल या पुलिस संख्या में वृद्धि मात्र से बस्तर के आदिवासियों का जीवन सुरक्षित नहीं है। आदिवासियों के प्रति शासन / प्रशासन का नजरिया बदलने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय संगठन द्वारा ली गई है ।
धरना प्रदर्शन – कमिश्नर कार्यालय के सामने जगदलपुर रहेगा, जिसमें संभावित धरना प्रदर्शनकारी संख्या:- 500 संख्या होने की जानकारी दी गई है।