भाजपा राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों की कट रही चांदी, अवैध नियुक्ति उपरांत भी दिया जा रहा प्रमोशन…जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी उसका उतना बड़ा अहोदा….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मुख्य उदेश्य भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की बात बड़े-बड़े नेताओं एवं अधिकारियों द्वारा रोज नसीहत दी जा रही है, किन्तु भ्रष्टाचार को जड़ से मुक्त कर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है ।
एक ऐसा ही मामला बस्तर जिला के जनपद पंचायत बकावण्ड में सामने आया है जिसमें पूर्व में भारतीय जनता पार्टी बकावण्ड मण्डल के अध्यक्ष तथा ग्राम के उपसरपंच के पद पर रह चुके श्रवण कुमार श्रीवास्तव जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयभान सिंह राठौर से अच्छी खांसी दोस्ती होने कारण का फायदा उठाकर सांठ-गांठ कर वर्ष 2011 में श्रवण कुमार श्रीवास्तव आदिवासी वर्ग के पद पर एस.टी. कोटे में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को चयनित कर जिला पंचायत बीजापुर में नियुक्ति सुनियोजित तरीसे से की गई ।
इस भर्ती प्रक्रिया में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उम्मीदवार को छोड़कर चौथी क्रम के उम्मीदवार को चयनित किया गया है जो भ्रष्टाचार को उजागर करता है तथा इस नियुक्ति में आदिवासी कोटे के सीट पर आदिवासियों का हक मारकर गैर आदिवासी की नियुक्ति की गई है । जिसकी शिकायत कई सामाजिक संस्था एवं उम्मीदवारों द्वारा किया गया किन्तु लगातार शिकायत होने पर आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न कर बढ़ती शिकायत को देखते हुए बीजापुर जनपद पंचायत से श्रवण कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण जनपद पंचायत बकावंड, जगदलपुर में कर दिया गया, जो कई सवलों के घेरे में है ।
इस संबध में विगत कई वर्षो से भ्रष्टाचार लिप्त तथा फर्जी नियुक्ति की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, मुख्य सचिव, संभाग आयुक्त कमीश्नर एवं कलेक्टर को लेख किया गया था परन्तु आज पर्यन्त तक इस संबंध में कार्यवाही न तो राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है न ही संभाग स्तर में बैठै अधिकारियों द्वारा । इस फर्जी नियुक्ति के संबंध में किसी तरह की कार्यवाही नही किया जाना कई संदेह को जन्म देता है । आज इनकी शिकायत बरसों से होती आ रही है परन्तु भारतीय जनता पार्टी के स्वच्छ छवि वाले सरकार इस पर ध्यान नही दे रहे और न ही अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी में बैठे अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कणधार नेता एवं अधिकारी छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार मुक्त होने की बात रोज कहा जा रहा है वही भ्रष्टाचार को जड़ से यदि समाप्त करना है तो ऐसे फर्जी नियुक्त कर्मचारी एवं संलिप्त अधिकारियांे पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ मुक्त सरकार बनाया जा सके किन्तु इन भ्रष्ट अधिकारियां एवं कर्मचारियों को आंख का काजल बनाकर चल रहे नेता एवं मंत्रियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ।
श्रवण कुमार श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-03 से सहायक ग्रेड-02 पर पदोन्नित किया गया है जो गैर सवैधानिक है, आदिवासी के ह़क मारने वाले पर अधिकारी इतने महेरबान क्यों है यह समझ के परे है भारतीय जनता पार्टी के नेता भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा कर रही है इसके बाद भी इसपर कार्यवाही न होना कई संदेह को जन्म देता है और इस पर कार्यवाही न किया जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाना स्पष्ट झलक रही है ।