मामला ग्राम पंचायत मरेठा का विपक्ष के द्वारा राशन दुकान हथियाने की कोशिश नाकाम, ग्रामीण हितग्राही एवं सरपंच के द्वारा राशन दुकान संचालक को यथावत रखने की मांग – देखें विड़ियेां
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के कई ग्राम पंचायतों में शासकीय राशन दुकान का संचालन करने के लिए होड़ मची हुई है जिसके कारण अब तक कई राशन दुकानों में धांधली एवं फर्जी शिकायत के बाद राशन संचालक को हटा कर अन्य लोगों को कार्य सौप दिया गया है ।
इसी के तहत जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत मरेठा में भी इस तरह का मामला सामने आया है जिसमें विपक्ष दलों के द्वारा मरेठा में शासकीय राशन दुकान में पूर्व में पांच वर्षो से अधिक समय से कार्यरत संचालक गुमान सिंह सुर्यवंशी नामक व्यक्ति की फर्जी शिकायत एवं धांधली का आरोप लगाकर उसे हटाने की मांग करते हुए जनपद पंचायत एवं खाद्य विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर राशन दुकान का संचालन स्वंय करने की मांग की गई थी ।
किन्तु कुछ आसामजिक लोगों के द्वारा शासकीय राशन दुकान में अचानक धावा बोलकर पूर्व कार्यरत संचालक को डरा धमकाकर एवं धांधली का आरोप लगाकर उसे हटाकर स्वंय राशन दुकान का संचालन करने की मांग की गई जिससे ग्राम पंचायत में तनाव की स्थिति बनी ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच एवं बुद्धिजीवि के द्वारा गांव में राशन दुकान को लेकर चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए पूर्व में कार्यरत गुमान सिंह सुर्यवंशी जो राशन दुकान संचालक है उनकी पूरी तरह से कार्यो की जानकारी ली गई एवं ग्रामीणांे से भी इस संबंध में चर्चा किया गया, जिसके बाद पूर्व में कार्यरत संचालक के कार्यो से संतुष्ट होकर उन्हें यथावत ग्राम पंचायत मरेठा के राशन दुकान के संचालक के रूप में रहने की मांग की गई ।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच उद्वव राम ने कहा है कि कुछ आसामाजिक तत्व के द्वारा इस तरह ग्राम पंचायत मरेठा में शासकीय राशन दुकान में उत्पात मचाकर तनाव की स्थिति बनाई गई एवं भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया गया । ग्राम पंचायत द्वारा इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने का विचार किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत शासकीय राशन दुकान के पूर्व संचालक के द्वारा किये गये कार्य एवं कर रहे कार्यो की जानकारी ली गई जो संचालक के द्वारा सभी तरह की जानकारी सही दिया गया एवं खद्यान्न की आपूर्ति सही मात्रा में ग्रामीणों को किया जा रहा है और न ही ग्रामीणों को इनसे किसी तरह से शिकायत है असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाया गया आरोप सरासर गलत पाया गया है जिसके बाद पूर्व संचालक को ग्राम पंचायत मरेठा में राशन दुकान का संचालन आगे भी किया जायेगा ।
देखें विड़ियो –