छत्तीसगढ़

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा सन् 1998-99 से कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग ने स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । दिनांक 14/11/2025 दिन शुक्रवार को संध्या 4:30 बजे प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ के महा सचिव श्री डेन्शनाथ पाण्डे के मार्गदर्शन और श्री आशानिधी आनंद (ब्लॉक अध्यक्ष ) के नेतृत्व में सन् 1998-99 से कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग के स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव से सौजन्य भेंट कर चर्चा कर यथा शीघ्र समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया, सेवा पुस्तिका का सत्यापन, अर्जित अवकाश त्रुटि सुधार, शैक्षणिक योग्यता अंकित किया जाना,ops/nps कटौती का पास बुक संधारण किए जाने,अवकाश पोर्टल अपडेशन कार्य किए जानेआदि,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव ने हमारी समस्याओं का समाधान करने आश्वस्त किया कि जल्द समाधान किया जायेगा ।

प्रतिनिधि मण्डल में श्री बोनोराम बघेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष) श्री सोनसिंह पटेल (सचिव)श्री पुरुषोत्तम प्रसाद जोशी (कोषाध्यक्ष) श्री पीलूराम देवांगन तथा श्री शिशुपाल भद्रे (ब्लॉक संगठन मंत्री द्वय) श्री मानसाय कश्यप, श्रीमती ललिता कश्यप,श्रीमती नीलमणि बघेल,श्री बुधसन भारती (सदस्य कार्यकारिणी) श्रीमती मीना कश्यप,श्री मंगलसाय कश्यप, श्री कैलाश मंडावी,श्री मोतीराम बघेल, श्री फूलसिंह बघेल, श्री गणेश कुमार बघेल, श्री समनाथ कश्यप,श्री मुन्नाराम कश्यप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button