छत्तीसगढ़

लंबित मांगों को लेकर कृषि अधिकारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन तेज, धरना प्रदर्शन की चेतावनी…..देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों की 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। संघ ने बताया कि शासन-प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक उनकी जायज़ मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसी के तहत 8 सितंबर 2025 से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की गई थी।

आंदोलन के चरण
• प्रथम चरण (08-09 सितम्बर): सभी अधिकारियों ने काली पट्टी लगाकर कार्य निष्पादन किया।
• द्वितीय चरण (15 सितम्बर): भोजन अवकाश के समय जिला कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
• तृतीय चरण (23 सितम्बर): अब एक दिवसीय अवकाश लेकर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है।

मुख्य मांगें
1. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संशोधन (4300 ग्रेड पे)।
2. कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण।
3. स्थायी भत्ता (Fix TA) बढ़ाकर ₹2500 करने की मांग।
4. मोबाइल, इंटरनेट, लैपटॉप व स्टेशनरी हेतु संसाधन भत्ता।
5. अतिरिक्त प्रभार पर सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता।
6. पदनाम संशोधन कर “कृषि विस्तार अधिकारी” करने की मांग।
7. गैर-विभागीय कार्यों में ड्यूटी से मुक्ति।
8. DBT प्रणाली लागू कर अनुदान भुगतान एवं भंडारण की पारदर्शी व्यवस्था।
9. लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ करने की मांग।

संघ का रुख
जिलाध्यक्ष गिरिश कश्यप ने कहा कि “हमारी मांगें पूरी तरह न्यायसंगत हैं। कर्मचारी और कृषक हित में शासन को तत्काल इन पर ठोस निर्णय लेना चाहिए। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।”

देखें वीडियों –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button