सट्टा पट्टी लिखते 03 सटोरिये गिरफ्तार, संदिग्ध के बैक खाता में 5,47,000/- रू. फ्रिज किया गया जिसके संबंध में तस्दीक की जा रही …
सटोरियो के कब्जे से नगदी रकम 13,684/- रू0, 06 नग टच स्क्रीन मोबाईल, 02 नग डाट पेन, 01 नग रजिस्टर व पर्ची बरामद

दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा में अपराध पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, (भा.पु.से.) जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन, के मार्गदर्शन एवं राहुल उईके पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाडा के पर्यवेक्षण में ठाकुर गौरव सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा एवं थाना प्रभारी दंतेवाडा व थाना स्टाफ के द्वारा अपराध में अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उसी तारतम्य में दिनांक 11.04.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाजारपारा दंतेवाड़ा में निमई दास के किराये के मकान में रेड कार्यवाही किया गया, कार्यवाही दौरान 02 नफर सटोरियो को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से नगदी रकम 13,684/- रू0, 06 नग टच स्क्रीन मोबाईल, 02 नग डाट पेन, 01 नग रजिस्टर व पर्ची बरामद हुआ। आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में मुख्य खाईवाल आकाश विश्वास उर्फ पिन्टू की मुख्य संलिप्ता होना बताया गया है जिसके बैक खाता में 5,47,000/- रू. फ्रिज किया गया जिसके संबंध में तस्दीक की जा रही है। आरोपी का कृत्य छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 08 का पाये जाने से आरोपी आकाश विश्वास उर्फ पिन्टू के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा है जिनके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना दंतेवाड़ा के उनि. राम कुमार श्याम, उनि. किशोर कुमार जोशी, सउनि. पंकज धर, प्रआर. सुकालु कड़ती व तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा में पदस्थ स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है।