प्राथमिक शाला भवन निर्माण में धांधली, नन्हें बच्चों के जान से खिलवाड…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग जो पूर्व से ही पिछड़ा क्षेत्र के होने के कारण से अंग्रेज शासन से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में शासन करने वाले राजतंत्र द्वारा यहां के भोले-भाले आदिवासियों के अन-पढ़ होने का फायदा उठाकर उनका दोहन करने मंे कोई कसर नही छोड़ा ।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी/डबल इंजन की सरकार बनने के बाद यहां शासकीय कार्यो का बंदरबाट देखा जा सकता है यहां शासकीय कार्य अपने चहेते को देने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा जिसका फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य करने में लगे हुए है ।
इसी के तहत जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम मालगांव, गुमड़ेल, कोहकापाल, जूनावनी एवं पाईकपाल ऊलनार में प्राथमिक शाला भवन का निर्माण शिक्षा समिति मद से कराया जा रहा है इस भवन निर्माण का मुख्य उदेश्य यहां के नन्हें बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदाय करने के लिए भवन निर्माण करना है जिसके लिए शासन के द्वारा राशि स्वीकृति भी की गई है, ताकि भवन गुणवत्तापूर्वक तैयार हो सके । किन्तु रसूखदार ठेकेदार नेताआंे के चहते होने के कारण से इस शाला भवन के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है एवं संबंधित अधिकारियों भी कार्यवाही करने से भी कतरा रहे है ।
इस प्राथमिक शाला भवन को देखने पर ही अंदेशा लगाया जा सकता है कि भवन निर्माण में निम्न स्तर का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है पूर्व में ‘‘प्रभात क्रांति’’ के द्वारा समाचार प्रकाशित कर राज्य सरकार एवं संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर केन्द्रित किया था, किन्तु ठेकेदार एवं इंजीनियर के रसूखदार होने एवं नेताओं तक पहुंच होने के कारण से संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे है ।
वर्तमान में यह लाखा महल तैयार होने जा रहा है इस भवन में निम्न स्तर का घटिया मटेरियल का उपयोग कर निर्माण की जा रही है आज इसकी मजबूती दूर से देखने पर ही बतायी जा सकती है इस भवन के निर्माण कार्य पूरा होने के पहले इस भवन की अच्छी गुणवत्ता की जांच नही किया गया तो यह भवन लाखा महल कहलाने में कोई कसर नही छोड़ेगा, क्योंकि इस भवन में अच्छी मटेरियल का उपयोग नही किया गया है जिस कारण यह भवन कभी भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी ।
प्राथमिक शाला भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इस तरह से लापरवाही बरती जाना एवं संबंधित विभाग द्वारा अनियमितता पर किसी भी तरह से कार्यवाही नही किया जाना एक सोचनीय विषय बना हुआ है अगर समय रहते इस ओर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही नही की गई तो आने वाला समय में इस प्राथमिक शाला भवन में पढ़ने आने वाले नन्हें बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है । जिसका जवाबदार संबंधित विभाग ही होगा ।