छत्तीसगढ़

पंच परमेश्वर की दादागिरी अपने ही वार्ड पर कर रहे अमानत में खयानात… बस्तर की प्रसिद्ध लोक गायिका के सम्पत्ति पर किया जा कब्जा का प्रयास…. देखें वीडियो 

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत तोकापाल के शहरदी ग्राम पंचायत बुरूमपाल नहरमुंडा में लालची पंच की दादागिरी एवं अमानत में खयानत करने के वाक्य को साबित कर रहा पंच ।

विदित हो कि ग्राम पंचायत नहरमुंडा के वार्ड क्रमांक 04 के जयमन पाण्डे तथा अन्य के द्वारा ग्राम पंचायत बुरुमपाल में स्थित खसरा नंबर 165 की जमीन श्रीराम पिता लक्ष्मण सिंह नाम से अंकित है जिसे उनके पुत्र एवं श्रीराम की बेटी श्रीमती गेलमनी देवी एवं उनके भाई बहन के नाम से अंकित होने पर वे उस जमीन पर काबिज होना चाहते है परंतु ग्राम पंचायत के पंच जयमन पाण्डे के द्वारा यह भूमि को अधिग्रहित कर अमानत में खयानात करने का प्रयास किया जा रहा है ।

पूर्व में श्रीराम की अचानक मृत्यु होने के कारण से जयमन के पिता स्व. हीरा पांडे के पास गिरवी में रखा गया था गिरवी में मौखिक रूप से बात हुई थी कि एक साल में 500 रूपए कटनी की बात हुई थी ।

परंतु जयमन पांडे के पिता की मृत्यु के बाद उक्त भूमि पर कब्जा किया जा रहा है गिरवी छुड़ाने की बात करने पार मारपीट करने की धमकी देता है तथा अभी वर्तमान में पटवारी के नाप- जोक कर घेराबंदी कर पोल फिनिशिग किया गया था जिसे काट दिया गया उसके द्वारा उक्त भूमि का कब्जा नही छोड़ रहा है जाने पर लोगों को धमकी देता हैं। उक्त भूमि को अपने काबिज मे रख कर दादागिरी कर पंचायत में भी लोगों को गुमराह कर रहा है ।

बस्तर की प्रसिद्ध लोक गायिका जिसे बस्तर की कोकिला भी कहा जाता है जो रेडियो की प्रसिद्ध गायिका रही है तथा जगदलपुर के लोक मंच पर विभिन्न प्रस्तुती दे चुकी हैं आज उनके पिता श्रीराम के नाम से ग्राम पंचायत बुरूमपाल नहरमुंडा पारा तोकापाल में 165 खसरा नंबर की जमीन को जब वह अपने हक में लेने गई तो ग्राम पंचायत के पंच श्री जयमन एव अन्य के द्वारा उक्त भूमि को अपने स्वयं लेने के फिराक में तरह- तरह के हटकंडे अपना कर गेलमनी देवी बस्तर की लोक गायिका के पिता के सम्पत्ति को हातियाना चाहते हैं।

वही इस संबध में सरपंच पाकलु राम के द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया एवं कार्यवाही नही किया जा रहा है विगत कई महानों से कब्जा दिलाने के लिए गेलमन देवी एवं उनके सहयोगी 12 हितग्राही जो पंचायत के चक्कर काटते दिखाई दे रहे हैं परंतु पंचों की दादागिरी के चलते वे अपने हक के जमीन को काबिज नही कर पा रही हैं। यह एक गभीर विषय बना हुआ है ।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में सरपंच, पंच जब चुनकर आते है तो वह पंच परमेश्वर के नाम से जाने जाते हैं परंतु ग्राम पंचायत बुरूमपाल नहरमुंडा पारा में में यह अलग ही माजरा नजर आ रहा है यह ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का विकास कार्य तो दूर अपने स्वयं का कार्य भी करने से लोगों के चप्पल घिस जा रहे है पंच के द्वारा इस प्रकार के कृत्य से परेशान है ।

देखें वीडियो:- 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button