छत्तीसगढ़
मितानिन दिवस के अवसर पर दलपत सागर वार्ड क्रमांक 18 में पार्षद नरसिंह राव द्वारा एमटी श्रीमती सुमित्रा कश्यप, मितानिन लक्ष्मी नेताम, रजनी सोनी, रेखा उपाध्याय का सम्मान गया…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), मितानिन दिवस के अवसर पर दलपत सागर वार्ड क्रमांक 18 में पार्षद नरसिंह राव द्वारा एमटी श्रीमती सुमित्रा कश्यप, मितानिन लक्ष्मी नेताम, रजनी सोनी, रेखा उपाध्याय का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद ने कहा इनके कार्य से वार्डवासियों को सतत लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही नरसिंह राव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।