बस्तर ओलंपिक खेल महोत्सव: बकावंड ब्लॉक के अंतर्गत कोलावल जोन में कई पंचायतों की सहभागिता….


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर ओलंपिक खेल महोत्सव के अंतर्गत कोलावल जोन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोलावल, मैलबेड़ा, भिरेंडा, मोखगांव, पाथरी एवं धनपुर ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों ने विभिन्न पारंपरिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री बैसाखू भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेलबेड़ा सरपंच जोगेंद्र भारती, पाथरी सरपंच समदूराम कश्यप, कोलावल सरपंच पदमनी कश्यप सहित जोन के अन्य सरपंच, पंच, सचिव, श्री प्रभुनाथ बघेल शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ जैसे पारंपरिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर ग्रामीण खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।




