आदि कर्मयोगी अभियान: ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण जैतगिरी में सम्पन्न — शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प…..देखें वीडियों

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतगिरी में आदि कर्मयोगी अभियान – रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — जनजातीय विकास एवं परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाना तथा शासन की योजनाओं को गांव-गांव और व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुँचाना।
प्रशिक्षण में शामिल हुए प्रतिनिधि व किसान
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत से 20-20 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया, जिनमें सरपंच, पंच, जनपद सदस्य और किसान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को शासकीय योजनाओं, समग्र शिक्षा और विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे योजना का लाभ
आदि कर्मयोगी अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शासन की योजनाएँ सिर्फ कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक वास्तविक लाभ पहुँचे। इस पहल में प्रशिक्षित “आदि सहयोगी” गांवों में जाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ेंगे और शासन-प्रशासन तथा ग्रामीणों के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करेंगे।
सात पंचायतों की सहभागिता
प्रशिक्षण शिविर में जैतगिरी, गिरौला, बदलावण्ड, पाउलवेल, पोटियावंड, बड़ेदेवड़ा और सौचपुर ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं जनपद सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — श्री प्रहलाद चन्द्राकर (पंचायत निरीक्षक), श्री ऐलेश्वर पांडे प्रधानाध्यापक, विश्वनाथ जोशी, निलधर (संयोजक), डेनियल जॉन (कृषि अधिकारी) इन अधिकारियों और विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभ उठाने के तरीके बताए।
अभियान का संकल्प
यह प्रशिक्षण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि भविष्य निर्माण की दिशा में उठाया गया ठोस कदम है। प्रशिक्षित प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने गांवों में जाकर शासन की योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुँचाएँगे और “आदि कर्मयोगी अभियान” को सफल बनाएंगे।
एलेश्वर पांडे प्रधान अध्यापक ने क्या कहा देखें वीडियों –