श्यामगिरी में घर में हुई चोरी का आरोपी 48 घण्टे के अंदर, आरोपी के कब्जे से चोरी का 02 नग सोने का झुमका, 01 नग सोने का हार एवं नगदी रकम 200 रूपये बरामद कर आरोपी को गिरफतार किया गया…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) जिला दंतेवाड़ा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुस्कर, अति० पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं कल्पना वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा के परीवेक्षण में थाना कुआकोंडा पुलिस द्वारा ग्राम श्यामगिरी में चोरी हुए सोने के गहने एवं नगदी रकम को बरामद कर आरोपी चोर को त्वरित कार्यवाही कर कायमी के 48 घण्टे के अंदर गिरफतार किया गया घटना दिनांक 13.08.2025 के दोपहर करीबन 01.00 बजे प्रार्थिया लक्ष्मी ताती अपने घर के दरवाजा बंद करके उसमें कुंडी लगाकर बाडी तरफ काम कर रही थी। प्रर्थिया बाडी से काम करने के बाद शाम करीबन 05. 00 बजे वापस अपने घर आकर देखी तो उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर अंदर कमरे में रखा हुआ पेटी खुला हुआ था, पेटी के अंदर का कपडा व अन्य समान वही पर बिखरा हुआ था। पेटी को चेक करके देखी तो पेटी के अंदर डिब्बा में रखा हुआ 02 नग सोने का झुमका किमती करीबन 30000/ रूपये, 01 नग सोने का हार किमती करीबन 15000 / रूपये एवं पर्स में रखा हुआ नगदी 1000 / रूपये चिल्हर पैसा सहित वहा पर नही था। कोई अज्ञात आरोपी चोर उक्त सोने के गहनों व पैसों घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले जाने से प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी चोर के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305(क), 331(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी पता तलाश दौरान संदेही आरोपी अशोक कुमार भास्कर पिता स्व सुकलूराम भास्कर उम्र 18 वर्ष साकिन श्यामगिरी कोटवारपारा, थाना- कुआकोण्डा, जिला दन्तेवाड़ा का पता तलाश कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर तथ्यात्मक एवं बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी गये समान 02 नग सोने का झुमका किमती करीबन 30000/ रूपये, 01 नग सोने का हार किमती करीबन 15000 / रूपये एवं नगदी 200/ रूपये बरामद कर आरोपी को विधिवत दिनांक 17.08.2025 के 13.05 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दन्तेवाडा के समक्ष पेश कर जिला जेल भेजा गया।
कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरीक्षक मोहर साय लहरे, थाना प्रभारी कुआकोंडा, प्र.आर. 32 किशोर पटेल, प्र. आर 424 पीलूराम मरकाम, आर 879 खेमराम जैन, आर 733 रामकुमार पोर्ते, आर 691 सुदरू नेताम, आर 3167 मंगल एवं सायबर सेल दन्तेवाडा।