सुकमा में हुआ अंतराज्य पत्रकारों का महा सम्मेलन, 04 प्रदेश से आये पत्रकारों ने पत्रकारों पर हुये अन्याय को लेकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कि कार्यवाही की मांग….देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग के सुकमा जिले में वरिष्ठ पत्रकार बप्पी राय, निशु त्रिवेदी, मनीष सिंह और धर्मेंद्र सिंह को 11 अगस्त को गांजा प्रकरण में षड्यंत्र पूर्वक पुलिस के द्वारा केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया था । इस मामले को छत्तीसगढ़, तेलंगाना आध्रप्रदेश एवं ओड़िसा के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिला था ।
इसी को लेकर बस्तर संभाग के सुकमा जिले में पत्रकारों के द्वारा चार पत्रकारों पर झूठी केस बनाकर कार्यवाही किये जाने एवं प्रकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर पत्रकारों द्वारा महा सम्मेलन आयोजित की गई । इस महा सम्मेलन में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं उड़िसा के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पत्रकार एक साथ नजर आये ।
इस सम्मेलन में विभिन्न पत्रकार संस्था से आये पत्रकारों ने अपनी-अपनी मांग रखते हुए पत्रकार सुरक्षा के संबंध में चर्चा किया गया एवं सुकमा जिले के चार पत्रकारों को गांजा प्रकरण में थाना प्रभारी के द्वारा षडयंत्र पूर्वक वाहन में गांजा रखकर जप्त कर कार्यवाही करने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करने पर संलिप्त लोगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की तथा पुलिस द्वारा लगाये गये बेबुनियाद आरोप को खारिज करने की मांग को लेकर एकसाथ नजर आये । विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकारों ने सुकमा के बस स्टेण्ड के समीप सभा बनाकर अपनी-अपनी मांग रखी एवं रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर संलिप्त दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
शहरदी क्षेत्र के मीडिया ने इस संबंध में महा सम्मेलन में आये 04 प्रदेश के पत्रकरों से की चर्चा देखें विड़ियों –