किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का छत्तीसगढ़ आगमन अब 2अक्टूबर को, 03 अक्टूबर को किसान महापंचायत बीजापुर में होंगे शामिल, भारी बारिश के कारण 11 सितम्बर का कार्यक्रम हुआ था स्थगित…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर(प्रभात क्रांति), भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई बीजापुर के नेतृत्व में मिनी स्टेडियम बीजापुर में किसान महापंचायत का आयोजन 11 सितम्बर को किया जाना था जो भारी बारिश के कारण स्थगित हो गया था। अब यह महापंचायत 03 अक्टूबर को होगी जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष योगेंदर सिंह चौधरी शामिल होंगे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन बीजापुर जिला अध्यक्ष धन्नूर सम्बईया ने बताया कि 03 अक्टूबर को बीजापुर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष योगेंदर सिंह चौधरी 02 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे माना रायपुर विमानतल पहुंचेंगे जहां से कोंडागांव के लिए रवाना होंगे एवं वही रात्रि विश्राम होगा। कोंडागांव से 03 अक्टूबर की सुबह निकलेंगे जो 12 बजे तक किसान महापंचायत में बीजापुर पहुचेंगे। महापंचायत में पारित मांग पत्र की प्रस्ताव के साथ दूसरे दिन 04 अक्टूबर को राकेश टिकैत जी के नेतृत्व में मुप्रदेश पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करेंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री निवास में पत्र देकर समय मांगा गया है।
गौरतलब है कि किसान महापंचायत का यह कार्यक्रम बीजापुर में 11 सितम्बर को आयोजित होनी थी जो उस समय भारी बारिश के कारण स्थगित हो गया था। अब यह कार्यक्रम 03 अक्टूबर को सम्पन्न होगी।