कलेक्टर पाण्डेय को परधान समाज ने सम्मानित कर स्मृति चिन्ह किया भेंट, कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को दी गई भावभीनी विदाई
बीजापुर( प्रभात क्रांति)। गुरुवार को मिनी स्टेडियम में आयोजित विदाई समारोह में परधान आदिवासी समाज के अध्यक्ष कंडिक नारायण के नेतृत्व में समाज द्वारा कलेक्टर अनुराग पांडेय को भावभीनी आत्मीय विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।
सर्व समाज की ओर से मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परधान समाज के प्रतिनिधियों ने जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय की सफलतम कार्यकाल के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में कलेक्टर पांडेय ने कहा कि बीजापुर में सेवा करने का बहुत कम समय मिला पर आप लोगों का सम्मान को मै नहीं भूल पाऊंगा मेरे साथ यहां को यादें हमेशा रहेगी। पहली बार ऐसा हुआ की सर्व समाज ने किसी प्रशासनिक सिविल सेवा से जुड़े जिले के अधिकारी को इस तरह आत्मीय विदाई दिया गया
इस दौरान परधान समाज के अध्यक्ष कंडिक नारायण, गोरला शंकर, श्रवण सेंड्रा विश्वास राव तोगर सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।