छत्तीसगढ़
कलेक्टर अनुराग पांडे का चिकट राज बाबा का दर्शन एवं बाबा चिकट राज समिति द्वारा विदाई….
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के भट्टीपारा में दिनांक 28/08/2024 को चिकट राज बाबा देव समिति बीजापुर के द्वारा जिले के कलेक्टर अनुराग पांडे को चिकट राज बाबा के दर्शन कराने के बाद कलेक्टर अनुराग पांडे ने पूजा अर्चना कर बाबा चिकट राज और देवी कंकालनी का आशीर्वाद लिया ।
उसके बाद सी सी रोड का भूमि पूजन किया गांव के सियानो के द्वारा कलेक्टर अनुराग पांडे को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर आनंद पूर्वक विदाई दी गई विदाई समारोह मे जिले के जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार एस, डी एम जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद नगर पालिका सी एम ओ पाल दास अन्य अधिकारी ,कर्मचारी गण और गांव के सियान, सज्जन, पुजारी, पेरमा गायता, सिराह, वडडे, हाट पहरिया, ग्राम प्रमुख, पारा मुखिया ग्राम वासी उपस्थित थे ।