बाबा चिकटराज देव जन कल्याण समिति 23 अगस्त को पूजा पाठ (भेंडा चरू) का कार्यक्रम, भूमि की खुदाई, भवन, पुलिया एवं अन्य निर्माण कार्य रहेगा वर्जित….
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला में बाबा चिकटराज देव जन कल्याण समिति द्वारा विज्ञापन जारी कर कहा गया कि 23/08/2024 दिन शुक्रवार को पूजा पाठ (भेंडा चरू) बनाया जायेगा जिमसे सभी ठेकेदार एवं राज मिस्त्रियों तथा गामीण बंधुओं को सूचित किया गया है कि गांव के सियान-सज्जन, पुजारी, पेरमा, गायता, सिराहा, गुनिया तथा ग्राम प्रमुखों, ग्रामीणों के द्वारा प्राचीन काल से अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज तथा अपनी रूढी-प्रथा के अनुसार भेंडा चरू (भेंडा पण्डुम) का त्योहार मनाया जाता है। जिसमें धरती माता भूमि का पूजा के साथ-साथ स्थानीय देवी-देवताओं का भी पूजा पाठ होता है। इस दिन जमीन में बोये / लगाये जाने वाली नये फसलों जैसे धान, खट्टा भाजी, भूट्टा, सब्जियां तथा फलों फूलों को चढाया जाता है। देवी-देवताओं में इसके बाद धान कटाई होती है और नये फसलों को खाया जाता है। इस दिन जमीन से संबंधित कार्य नहीं किया जाना है।
उक्त दिवस को नगर पालिका परिषद बीजापुर के अंतर्गत् जमीन से संबंधित किये जाने वाले कार्य जैसे भूमि की खुदाई, भवन, पुलिया एवं अन्य निर्माण कार्य करना वर्जित रहेगा ।