बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करता कालीबाड़ी प्राथमिक शाला का बॉड्रीवॉल…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के कुम्हारपारा के जमाल मिल के सामने स्थित कालीबाड़ी प्राथमिक शाला जो कई वर्षो से सेवा देते आ रहा है । इस प्राथमिक शाला में कई वर्षो पूर्व बना बॉड्रीवॉल जो पूरी तरह से जर्जर स्थित में पहुंच गया है इस बॉड्रीवॉल का समय-समय पर देख-रेख नही किये जाने से यह पूरी तरह से झूक गया । वर्तमान में बच्चों का स्कूल खुल चुका है जिस कारण समय रहते इस बॉड्रीवॉल को तोड़कर नया बॉड्रीवॉल नही बनाया जाता है तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी ।
ज्ञात हो कि यह दिवाल इतना जर्जर स्थिति में है कि इसमें पंेच लगाना भी विफल है । इस संबंध में जगदलपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी भारद्वाज जी से फोन पर चर्चा करने पर उन्हांेने कहा कि इस स्कूल का बजट यहां के प्राचार्य को ही सौपा गया है जिसमें स्कूल के संवर्धन एवं रख-रखाव साथ ही बॉड्रीवॉल में पेंच लगाना भी शामिल है, परन्तु प्राचार्य द्वारा यह बॉड्रीवॉल में पेंच लगाना सम्भव नही होने के कारण पुनः तोड़कर नया बॉड्रीवॉल बनाने के लिए बजट नही होने के कारण से यह कार्य अटका हुआ है । इस बॉड्रीवॉल को बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नये बजट स्वीकृत करने की दरकार है ताकि पुराने बॉड्रीवॉल को तोड़कर नया बॉड्रीवॉल बनाया जा सके ।
वही खण्ड शिक्षा अधिकारी भारद्वाज द्वारा इस संबंध में सफाई देते हुए प्राचार्य पर ही ठिकराफोड़ दिया है वर्तमान में स्कूल खुल चुका है इस स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक रहती है यह सड़क वृंदावन कॉलोनी का मुख्य सड़क है जहां आये दिन वाहनों का आवागमन जारी रहता है और यह बॉड्रीवॉल मुख्य सड़क से भी लगा हुआ है जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है । इस ओर प्रशासन को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।