मुख्यमंत्री प्रवास को लेकर भाजपा का मंथन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में वर्तमान में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव प्रचार की तैयारी सभी पार्टियों में जोर पकड़ी है, जिसके तहत जनपद पंचायत बकावण्ड के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में दिनांक 23 मार्च को विधानसभा बस्तर क्षेत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विचार विमर्श किया गया ।
दिनांक 23 मार्च को वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव के आगमन को लेकर रणनीति तैयार किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ कश्यप, प्रदेश मंत्री वेद प्रकाश पांडे, मोहन जोशी, चंद्राकर, बकावण्ड ब्लॉक अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप एवं भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बकावण्ड के भाजपा कार्यालय में बैठक आहुत कर ग्राम पंचायत किंजोली की जगह को चयनित किया गया जहां मुख्यमंत्री सभा का आयोजन किया जायेगा एवं सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु रणनीति तैयार किया गया ।