शहीदों को समर्पित रहा 153 बटालियन का स्थापना दिवस…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 4/2 / 2024 को 153 वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चिन्नाकोडेपाल, बीजापुर (छत्तीसगढ.) ने अपना 22वाँ स्थापना दिवस का बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर 153 बटालियन के कमाण्डेट राजीव कुमार के अलावा अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बटालियन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वाहिनी में मनाये जा रहे कार्यक्रमों का आरंभ प्रातः सर्वप्रथम शहीद हुए अधिकारियों व कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
बटालियन के शहीद हुए अधिकारियों व कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बहादुरी के गौरवमयी इतिहास को याद करते हुए बटालियन की उपलब्धियों के बारे में कमाण्डेंट सर के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियों एंव जवानों को बताया गया।
तत्पश्चात कमाण्डेंट सर ने अपने संबोधन में बटालियन द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये परिचालनिक कार्यों की सराहना की साथ ही सर्तकता के साथ अपनी ड्यूटी का लगातार निर्वहन करने हेतु अधिकारियों/जवानों को प्रोत्साहित किया ।
इस शुभ अवसर पर कमाण्डेट सर के द्वारा उपस्थित अधिकारियों / जवानों को भविष्य में बटालियन को सौंपी जाने वाली परिचालनिक ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।
अपराह्न ने खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया, एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी / खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं संध्या बेला में रंगारंग सास्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमे बटालियन के अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा भाग लिया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनोरजंन किया गया। इसके अतिरिक्त इस वाहिनी के अधीन दूर-दराज के इलाकों में तैनात समवायों में भी इस बटालियन के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर खेल-कूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यकमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
अंत में बटालियन के कमाण्डेट, राजीव कुमार, द्वारा उपस्थित अधिकारियों/अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।