धान खरीदी हुआ सम्पन्न, किसानों में खुशी की लहर और छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा अनुसार अतिरिक्त राशि की आस….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के सभी लेम्स खरीदी केन्द्र में रविवार 4 फरवरी को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आखिरी दिन रहा, जिसमें बकावण्ड ब्लॉक के शहरदी क्षेत्र जैतगिरी तथा जगदलपुर के शहरदी क्षेत्र मालगांव तक सभी लेम्स में प्रत्येक किसानों को एक एकड़ में 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी लेम्स द्वारा किया गया तथा धान खरीदी हेतु किसानों को गांव में ग्राम पंचायत तथा कोटवार के माध्यम से मुनादी कर धान खरीदी की सूचना दी गई थी, जिसके तहत किसानों के द्वारा लेम्स जैतगिरी में 40108.00 क्विंटल धान 549 किसानों से खरीदी गई इस क्षेत्र में 5 गांव आते है सभी ग्राम के कोटवार तथा सरपंच से संपर्क कर मुनादी कर प्रत्येक किसानों से धान खरीदी किया गया ।
ग्राम मालगांव में 35302.00 क्विंटल धान 9 गाव के 567 किसानों ने धान लेम्स में विक्रय कर शासकीय योजना का लाभ लिया । वही ग्राम पंचायत मालगांव में स्थित लेम्स में दो खरीदी केन्द्र बनाये गये थे जिसमें किसान करीतगांव तथा मालगांव दोनों क्षेत्र के खरीदी प्रबंधक प्रभारी के द्वारा धान खरीदी किया गया जिसमें किसी भी किसानों के द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नही हुई न ही कोई किसान असंतुष्ठ रहा ।
अब किसानों की मांग है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के घोषणा के अनुसार 3100 प्रति क्विंटल के दर से धान खरीदी के मूल्य दिया जाना है परन्तु पूर्व सरकार के द्वारा जो राशि दी जा रही थी वही राशि ही दिया जा रहा है अब किसानों की मांग है कि घोषणा के अनुसार अतरिक्त राशि दी जाये तथा पिछले वर्ष विक्रय की गई धान की आखिरी बोनस की किश्त की राशि यदि मिल जाये तो किसानों के चहेरे और खिल उठेगें ।