राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण, दिलाई गई सुरक्षा की शपथ, वर्दी वितरण कर अनुशासित व सुरक्षित परिवहन के लिए किया गया प्रेरित’’….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत बस्तर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के निर्देशन में 06 जनवरी 2026 को जगदलपुर यातायात थाना में ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष सुगम यातायात एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
प्रशिक्षण के दौरान चालकों को सुरक्षित, अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से वाहन संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों में आर.सी. बुक, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से रखें साथ ही ऑटो में मालिक एवं चालक का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित रखने की भी हिदायत दी गई।
कार्यक्रम के दौरान यातायात विभाग द्वारा सभी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को वर्दी का वितरण किया गया, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट हो और यातायात व्यवस्था में अनुशासन बना रहे । चालकों को सवारी तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखने की सलाह भी दी गई ।
यातायात अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करने पर की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी दी और सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के अंत में चालकों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए यातायात विभाग का आभार व्यक्त किया और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया ।



