छत्तीसगढ़

विकास खण्ड बकावण्ड मे सनातन को जागृति करने के लिए मण्डली का गठन…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर जिला  के  जनपद  पंचायत बकावण्ड विकास खण्ड मे सनातन संस्कृति को जागृत करने के उदेश्य से गांव.गांव जाकर रामायण भजन के माध्यम से सभी हिन्दुओं को जगाया जा रहा है।सनातन संस्कृति ही हमारी मूल संस्कृति है और हमे इसी संस्कृति मे जीना और मरना है चाहे हम किसी भी जाति के हों।विश्व मे एक ही धर्म है और ओ है “सनातन “बाकी सब पंथ सम्प्रदाय हैं।

इस बात को समझाया जा रहा है ,गांव के सभी जाति के लोग मण्डली मे सम्मलित होकर अपने गांव मे भी मण्डली बनाकर सभी सनातनियों को एक सुत्र मे पिरोना चाहते हैं।जिसके लिए बकावण्ड,कौड़ावण्ड,जैतगिरी,मगनार,तारापुर ,टलनार,करीतगांव,ऊड़ियापाल, नलपावण्ड ,के युवा बस्तर के सभी गांवों तक पहुंच कर सनातन का अलख जगाने का प्रण लिए हैं।

आज हमारे सनातनियों को अपने पथ से भटकाया जा रहा है जिससे हमारे सनातन संस्कृति से हटकर विदेशी संस्कृति को लोभ लालच मे कुछ लोग अपना रहे हैं।जिससे गांवों मे धर्मपरिवर्तन एवं मतान्तरण का बहुत बड़ा खेल चल रहा है।भाई.भाई मे झगड़ा कराकर गांव के लोगों को भड़का रहे हैं। जो भी साथी अपने गांवो मे सनातन का अलख जगाना चाहे किसी भी समय सनातन जागृति मण्डली के सदस्य से सम्पर्क कर अपने गांव मे रामायण भजन का कार्यक्रम कर सनातन को जागृत करने के लिए मण्डली के सदस्यो को सम्पर्क कर सकता है। फोन नं. एवं नाम अंकित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button