कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर और कृषि एवं जैव प्राद्योगिकी विभाग जिला बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर और कृषि एवं जैव प्राद्योगिकी विभाग जिला बस्तर के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन, सभागार श.गु.कृ. महा. एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावन्ड में किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत उद्बोधन के साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में संक्षेप में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किरण देव विधायक जगदलपुर ने शासन की समस्त योजनाओं को लोगों तक डोर टू डोर पहुँचाने एवं उसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के ने जिला प्रशासन के माध्यम से जागरूकता के लिए शासकीय योजनाओं के प्रसार की बात कही एवं लोगो को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर भरसक उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ऑनलाइन माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों के साथ परस्पर बातचीत एवं उनके द्वारा कृषकों को संबोधन का प्रसारण लोगों के बीच में किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व डॉ तेजपाल चंद्राकर द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय कृषकों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव श्रीवास्तव उपसंचालक कृषि बस्तर एवं मंच संचालन वैज्ञानिक धर्मपाल केरकेट्टा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रैतू राम बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी, उप संचालक मछली पालन श्री मोहन राणा, केंद्र के वैज्ञानिक इंजी राहुल साहू, डॉ डी पी सिंह, विकास रामटेके, सुशील कश्यप, रितिका समरथ, कमल ध्रुव, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के 400 से अधिक कृषक सम्मिलित हुए।