छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मान…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ के जगदलपुर इकाई द्वारा बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने की, उनके साथ मंच पर महासंघ के उपाध्यक्ष श्री नसीम कुरैशी तथा सचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्य श्री निरंजन दास, श्री शिव प्रकाश सी.जी. एवं श्री तरुण पाढ़ी को उनकी निष्पक्ष, निडर एवं जनहितकारी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट जनसेवा कार्यों के लिए डॉ. हेमंत कुमार को विशेष सम्मान प्रदान किया गया । महासंघ ने उनके समर्पण और सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में कोण्डागांव से वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय साहू, श्री विश्व प्रकाश शर्मा, श्री नवीन श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को साल एवं सम्मान चिन्ह (मेडल) भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह ने बस्तर अंचल की पत्रकारिता में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है और युवा पत्रकारों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं प्रेरित होने का संदेश दिया है । इस कार्यक्रम में जिला वरिष्ठ पत्रकार एस. करीमुद्दीन, अध्यक्ष मयंक पटेल सचिव खेमेन्द्र ठाकुर, ओम प्रकाश साहू, जयशंकर पाण्डे, प्रदीप गोस्वामी एवं प्रहलाद प्रसाद पाण्डे एवं अन्य सभी पत्रकार शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया