मध्यान भोजन समिति को 06 माह से भुगतान लंबित, समिति बंद होने के कगार पर……
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के विकासखण्ड बकावण्ड में मध्यान भोजन समिति राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया गया है, जिसका मुख्य उदेश्य सरकारी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त में पका हुआ दोपहर का भोजन उपलब्ध कराना एवं पौष्टिक आहार के साथ कुपोषण, समाजिक सशक्तिकरण स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के स्तर में कमी लाना एवं बच्चों को भुख से बचाना है ।
मध्यान भोजन समिति के शुरू होने से शिक्षा में बढ़ोतरी देखी गयी है, राज्य सरकार के द्वारा भी शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाए निकालकर पालन एवं बालक को प्रभोलन देकर शिक्षा देने का प्रयास निरन्तर करते आ रही है ।
परन्तु वर्तमान में बकावण्ड विकासखण्ड में मध्यान भोजन समिति को विगत 06 माह से मध्यान भोजन की राशि नही मिलने के कारण से मध्यान भोजन समिति के संचालक निराश व्यक्त करते नजर आ रहे है एवं मध्यान भोजन समिति बंद होने की कगार पर पहुंच रहा है ।
इन्हे संबंधित विभाग द्वारा 06 माह से किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नही किया गया है जिससे समितियों की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन कमजोर होते जा रहा है जिसके कारण कार्यकर्ता मध्यान भोजन समिति को बंद करने के विचार पर है ।
राज्य सरकार को भी मध्यान भोजन समिति के समस्या का संज्ञान है, किन्तु विभगीय अधिकारियों के लापरवाही से आज पर्यन्त तक 06 माह से भुगतान नही किया गया है, जिसके कारण समिति को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , उन्हें 06 माह से समिति को खर्च का भुगतान नही होने के कारण कार्य करने मंे पीछे हट रहे है जिसका प्रभाव छात्रों में पड़ रहा है ।
इस संबंध में करीतगांव के किसान मित्र प्रहलाद पांडे के द्वारा कहा गया है कि यदि समय रहते इस ओर विभागीय अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया तो आगामी समय इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है ।