माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आकर ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति),दिनांक 21/11/2023 को धरमाराम स्कूलपारा निवासी चन्द्रैया सपका s/o रमैया उम्र 50 वर्ष मछली पकड़ने सुबह 6:00 बजे चिन्तावागु नदी गया था । वापसी के समय लगभग 10:00 बजे माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण के दाहिने पैर में गंभीर चोंट आई है ।
विस्फोट के कुछ देर बाद होश में आने पर ग्रामीण घसीटते हुऐ नदी किनारे तक पहुंचा एवं ग्रामीणों को आवाज लगाई ।
पास खेत में धान काटने वाले ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण को गांव तक पहुंचाया, पश्चात केरिपु 151 वाहिनी व 204 वाहिनी कोबरा के जवानों द्वारा घायल ग्रामीण को त्वरित सहायता प्रदाय कर कोबरा फील्ड हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
204 वाहिनी कोबरा कैंप पामेड़ के फील्ड अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त घायल ग्रामीण को एम्बुलेंस की मदद से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भद्राचलम, तेलंगाना पहुंचाया गया ।