यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा प्रहलाद साहू और महिला सेल प्रभारी आशा सिंह की टीम पहुंची हाई स्कूल आवंराभाटा, यातायात पुलिस दंतेवाड़ा एवं महिला सेल द्वारा यातायात जागरूकता के तहत यातायात नियम, महिला उत्पीड़न, आत्मरक्षा, अभियक्ति एप, पॉक्सो एक्ट और साइबर फ्रॉड, नशा से दूर रहने के संबंध में जानकारी दिया गया…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्धिकी के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं व दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने हेतु “यातायात नियमों का पालन कराने” नाबालिगों को वाहन न चलाने एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न, नशा से दूर रहने, महिलाओं से संबंधित मोबाइल ऐप “अभिव्यक्ति ऐप” आत्मरक्षा, पॉक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी देने सघन अभियान चलाकर- स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिस पर यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हाई school आंवराभांठा दंतेवाड़ा पहुंच कर- स्कूल प्रबंधन/प्राचार्य सुनीता गोस्वामी एवं प्रधान पाठक राम चन्द्र नागेश जी से संपर्क कर कार्यक्रम आयोजित कर प्राचार्य, प्रधान पाठक, समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओ एवं समस्त शाला स्टॉफ की उपस्थिति में सभी स्कूली बच्चों/छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के संबंध में व्यापक रूप से जोर देते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय हम यातायात नियमो का पालन नही करते हैं तो हमें अपनी जान से तक भी गवानी पड़ सकती है और साथ ही साथ परिवार को भी दर्द झेलना पड़ता है। और नशा से दूर रहने के लिए बताया गया नशा कैसे हमारे जीवन और शरीर को बर्बाद कर देता है।
साथ ही साथ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस व इंश्यूरेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने/अपर-डिपर का उपयोग करने/ नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन न चलाने/ ओवर स्पीड में वाहन न चलाने/ आम रोड पर दोपहिया/चारपहिया वाहनों से स्टंट न करने/बुलेट या अन्य दोपहिया वाहन में तेज आवाज वाली साइलेंसर लगा कर वाहन न चलाने/ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने/ दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलने/ अपने वाहनों पर LED लाइट न लगाने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया!
🔷 इसीलिए कड़ी में आजकल हर हाथ मे मोबाइल होने से ज्यादातर लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं,, जिससे कैसे बचना चाहिये- जिसके लिए हर समय जागरूक रहने और सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान OTO और पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति को न देने, FACEBOOK या अन्य सोशल मीडिया में किसी अनजाने व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने और न ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने, न उनसे बातचीत, अननोन लिंक को क्लिक न करने, लाटरी या कूपन के बहकावे में नही आने समझाईश दिया गया!
🔷 महिला सेल प्रभारी सउनि. आशा सिंह द्वारा भी महिलाओं/लड़कियों के साथ होने वाली विभिन्न घटनाओं से बचने हेतु आत्मरक्षा कैसे करनी चाहिए साथ ही अभिव्यक्ति ऐप माध्यम से पुलिस महिलाओं की किस प्रकार तत्काल सहायता करती है, इसलिए सभी लड़कियों/महिलाओं को अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप इंस्टाल करने और उसका उपयोग करने तथा पॉक्सो एक्ट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा गुड़ टच और बेड टच के बारे में भी समुचित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में समस्त स्टॉफ, छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिजनों को भी पालन कराने शपथ दिलाया गया साथ ही साथ माँ के नाम एक पेड़ के तहत शाला स्टॉफ के साथ मिलकर पौधा रोपण भी किया गया!
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि जितेंद्र त्रिपाठी(यातायात दंतेवाड़ा), सउनि आशा सिंह(महिला सेल प्रभारी sp ऑफिस दंतेवाड़ा), सउनि कविता पोयम( महिला थाना दंतेवाड़ा), सुनीता गोस्वामी(स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हाई school आंवराभांठा दंतेवाड़ा), राम चन्द्र नागेश (प्रधान पाठक,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हाई school आंवराभांठा दंतेवाड़ा)एवं यातायात दंतेवाड़ा के अन्य स्टॉफ व समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं शाला स्टॉफ उपस्थित रहे!