छत्तीसगढ़
झाड़ेश्वर महादेव देवड़ा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-8.19.22-AM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के शहरदी क्षेत्र देवड़ा के झाड़ेश्वर महादेव मंदिर में अंतिम सावन सोमवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा यहां भक्तों की लगभग एक किलोमीटर की लंबी कतार लगाकर अपने बारी इंतजार करते हुए भक्त दिखें ।
बरसात होने के उपरांत भी भक्त अपने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे एवं झाड़ेश्वर महादेव का दर्शन कर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना कर इस सावन सोमवार के अंतिम सोमवार में रक्षाबंधन के त्यौहार होने के उपरांत भाई-बहन बड़ी संख्या में झाड़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर बहनों ने भाईयों के कलाई में राखी बांधकर उनकी मनोकामना पूरा होने की कामना किया वही सभी भाईयों ने भी बहनों की रक्षा एवं उनके हर परेशानी में साथ खड़े रहने का संकल्प लिया ।