छत्तीसगढ़

शाला भवन के अभाव  के चलते छात्रों को पढ़ाई में हो रही दिक्कत…बच्चों के बैठने की जगह नही होने से शिक्षक भी परेशान…. भवन के निर्माण में भी अनियमितात, बरती जा रही लापरवाही….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के कई ब्लॉकों में शिक्षा व्यवस्था ढ़प है यहां कई वर्षो से ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत द्वारा शाला भवन के निर्माण की मांग करते आ रहे है इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बस्तर जिला में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई माह पूर्व भवन निर्माण की अनुमति दिया गया था जिसे टेंडर द्वारा स्वीकृत कर 06 माह तक निर्माण कार्य की प्रक्रिया पूर्ण करनी थी जिसका मॉनिट्रिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोंत समन्वय के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा गया था ।
किन्तु संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण भवन समय पर तैयार तो नही हो पाया पर इस भवन के निर्माण में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है यहां सीमेंट ईटा के 12 इंच का जोड़ाई कर छोटे रॉड लगाकर भवन की गुणवत्ता में कमी की जा रही है । अधिकारी एवं ठेकेदार के लापरवाही का दंश भवष्यि में स्कूली छात्रा एवं शिक्षकों को झेलना पड़ सकता है ।
वर्तमान में ग्राम पंचायत जुनावनी में शाला भवन समय पर निर्माण नही किये जाने के अभाव के कारण प्राथमिक शाला जुनावनी में पहली से लेकर पांचवी तक कुल छात्रों की संख्या लगभग 104 दर्ज है जिन्हें भवन के अभाव के कारण छोटे-छोटे कक्षा में बच्चों को भेड़, बकरियों की तरह ठुस कर पढ़ाया जा रहा है, जिससे शिक्षकों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
शिक्षा विभाग में भवनों की अभाव को दखते हुए यह व्यवस्था तत्काल व्यवस्था करने की पहल करनी थी, किन्तु विभाग के लापरवाही के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा बस्तर जिला के कई ब्लॉकों में कई प्राथमिक शाला की स्थित इसी तरह बनी हुई है जो इस तरह की परेशानी झेल रहे है तथा अतिरिक्त कक्षा लगाने मेंे विवश है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button