बीजापुर में गरीबों के मकानों पर बुलडोजर कार्यवाही चिंता जनक- विक्रम मंडावी, नक्सल पीड़ितों और DRG जवानों के घर जमींदोज, भाजपा नेता के अवैध कब्जे पर चुप्पी! डबल इंजन की दोहरी नीति का यही है असली चेहरा – विक्रम मंडावी


बीजापुर(प्रभात क्रांति) । रविवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी न्यू बस स्टैण्ड बीजापुर के पीछे स्थित चट्टानपारा में नगर पालिका और जिला प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर कर 100 से अधिक मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन की इस कार्यवाही को तानाशाही और हिटलरशाही करार दिया है।
उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “भाजपा की डबल इंजन की सरकार एक तरफ़ नक्सलियों को घर, नौकरी और अन्य सुविधाएं दे रही है और दूसरी तरफ़ नक्सली पीड़ित और ग़रीबों के मकानों पर बुलडोजर चला रही है।” ग़रीबों के साथ यह दोहरी नीति क्यों ?

उन्होंने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीजापुर के जिला महामंत्री और ठेकेदार संजय लुंकड़ ने बीजापुर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर पेट्रोल पंप का संचालन कर रहा है, अब सवाल ये है कि क्या जिला प्रशासन भाजपा के जिला महामंत्री और ठेकेदार संजय लुंकड़ के जमीनों की जांच करेगी ? या सिर्फ गरीबों के घर तोड़ने तक ही जिला प्रशासन सीमित रहेगी। 
विधायक विक्रम मंडावी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि जिला प्रशासन ने बीजापुर में जिन लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलाया है उनमें अधिकांश लोग नक्सल पीड़ित और डीआरजी के जवान हैं, वे लोग विधिवत रूप से नगर पालिका बीजापुर को अपने अपने मकानों का सम्पत्ति कर सहित अन्य कर ईमानदारी से देते आ रहे है, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक जिला प्रशासन भारी पुलिस बल तैनात कर अपने ही लोगों के मकानों पर अंधाधुंध बुलडोजर चलवा देता है और 100 से अधिक मकानों को जमीदोज कर दिया जाता है। विधायक ने यह भी कहा कि जिला मुख्यालय में प्रशासन इतनी बड़ी कार्यवाही महज़ एक नोटिस का हवाला देकर करती है। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार और जिला प्रशासन पर मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बीजापुर में हुए बोलडोजर कार्यवाही ने भाजपा सरकार और बीजापुर के जिला प्रशासन ने मानवीय संवेदनाओं को भी तार-तार कर दिया है। जिसकी जितनी भी आलोचना की जाये कम है। उन्होंने यह भी कहा कि ये घटना गरीबों को प्रताड़ित करने की भाजपा सरकार की सोची समझी षड्यंत्र और साजिश का हिस्सा है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। 
इसके साथ ही विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा के डबल इंजन की सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए जिस जगह पर पहले वे घर बनाकर रहते थे उसी स्थान पर पक्का मकान बना कर दिया जाए। जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा किए गए इस पूरे कार्यवाही की पारदर्शिता के साथ रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाये। उन्होंने यह भी कहा आने वाले समय में ऐसी घटनाओं को लेकर भाजपा के डबल इंजन की सरकार के जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन किया जाएगा।




